Surprise Me!

After the rain water-logging in Delhi NCR

2018-02-16 3 Dailymotion

रविवार की शाम आई बारिश ने भले ही दिल्ली एनसीआर के पारे को 20 डिग्री सेल्सियस तक गिरा दिया हो और मौसम काफी सुहाना हो गया हो लेकिन लोगों की आफत भी बढ़ा दी है। दरअसर रविवार शाम तेज बारिश के कारण जगह जगह पर जल भराव हो जाने के कारण सोमवार की सुबह वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई, जिसके कारण कई किलोमीटर तक का जाम लग गया। जाम के कारण सोमवार की सुबह लोगों को ऑफिस पहुंचने में काफी लेट हो गया। वाहनों के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया लेकिन फ्लाईओवर के अंदर भरे पानी के कारण वह भी बेबस दिखाई दिए।<br /><br />http://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-after-the-rain-a-seven-kilometer-jam-in-the-city-1104498.html<br />https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/

Buy Now on CodeCanyon