Surprise Me!

सुपौल में खौफनाक हादसा, ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो छात्रों की मौत, बवाल

2018-02-16 1 Dailymotion

सुपौल के भपटियाही में पूर्वी कोसी तटबंध के 29 किलोमीटर के पास बुधवार को बाइक सवार भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर 4 के चंदन मेहता 20 साल तथा उसका पड़ोसी अरविंद कुमार मेहता 22 साल को एक ट्रक ने साइड लेने के क्रम में रौंद डाला। जिससे बाइक पर सवार चंदन मेहता और उसका पड़ोसी अरविंद कुमार मेहता का मौत घटनास्थल पर ही हो गया।<br /><br /> घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार चंदन मेहता और अरविंद कुमार मेहता बाइक से सवार होकर इंटर का प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए हजारी उच्च विद्यालय गौरवगढ जा रहा था। लेकिन पूर्वी कोसी तटबंध के 29 किलोमीटर के पास साइड लेने के क्रम में गिट्टी लदे एक ट्रक ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से दोनों बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और लोगों ने दोनों मृतक युवक की लाश को भपटियाही बाजार के पास NH 57 पर रखकर NH 57 को और NH 327ए को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Buy Now on CodeCanyon