वेंकैया नायडू देश के अगले उपराष्ट्रपति बन गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। वेंकैया नायडू देश के 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। शपथ लेने के बाद वे संसद भवन के लिए निकल गए।<br />आज संसद के मॉनसून सत्र का आखिरी दिन है । उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अब राज्यसभा के सभापति भी बन गए हैं। <br />'http://www.livehindustan.com/national/story-vice-president-elect-venkaiah-naidu-to-take-oath-of-office-today-1277931.html