Surprise Me!

Opening government schools Also in the holidays

2018-02-16 0 Dailymotion

निजी और सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां हो गई हैं। बच्चे नाना-नानी के यहां गये हैं तो कोई हिल स्टेशन पर। लेकिन यहां एक सरकारी स्कूल अभी भी वैसे ही चल रहा है जैसे छुट्टियों से पहले चलता था। अमूमन समर कैंप प्राइवेट स्कूलों में ही होते हैं लेकिन इस सरकारी स्कूल में अनोखा समर कैंप चल रहा है। <br />जी हां, सूबे ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी माडल सरकारी स्कूल के रूप में पहचान बनाने वाले धौरहरा प्राथमिक विद्यालय में इस वक्त पढ़ाई के साथ मस्ती की भी पाठशाला चल रही है। खास बात यह है कि प्रधानाध्यापक अवकाश में भी स्कूल आ रहे हैं।

Buy Now on CodeCanyon