Surprise Me!

अखिलेश की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरे सपा कार्यकर्ता II SP workers protest, Moradabad

2018-02-16 4 Dailymotion

औरेया जाते समय सपा अध्‍यक्ष एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को उन्नाव में हिरासत में लेने से नाराज सपाइयों ने मुरादाबाद के भूड़ का चैराहा और बुधबाजार में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेताओं से प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पार्टी अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर विरोध जताया। प्रदर्शन में सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी, हाजी रिजवान समेत काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।<br /><br />http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/moradabad/story-sp-workers-landed-on-road-in-protest-against-akhilesh-s-arrest-1314985.html

Buy Now on CodeCanyon