Surprise Me!

भाकपा माले ने बढ़ते अपराध के विरोध में भागलपुर बंद कराया

2018-02-16 3 Dailymotion

हत्या बलात्कार और बढ़ते अपराध के विरोध में भाकपा माले भागलपुर बंद कराया। सुबह करीब 10 बजे से इन लोगों ने बाजार बंद कराना शुरू कर दिया। भाकपा माले आईसा ऐक्टू सहित अन्य पार्टी के लोग बंद कराने में शामिल थे।<br /><br />खलीफाबाग चौक होते हुए पटल बाबू रोड होकर यह लोग स्टेशन पहुंचे। इनका जुलूस 3 बार शहर में घूमा, हालांकि बंद का असर आंशिक रहा।बंद का नेतृत्व भाकपा माले के एस के शर्मा मुकेश मुक्त सहित अन्य लोग कर रहे थे। इस दौरान इन लोगों ने स्टेशन चौक पर टेंपो वालों को रोकने के लिए थोड़ा बल प्रयोग भी किया। बंद को देखते हुए स्टेशन चौक पर पहले से पुलिस तैनात थी।

Buy Now on CodeCanyon