Surprise Me!

Ganga dussehra in kashi's Ghat

2018-02-16 2 Dailymotion

गंगा दशहरा पर काशी के गंगा घाटों पर रविवार की शाम उत्सवी माहौल रहा। आसमान में तारे तो धरा पर मां गंगा के आंचल में घृत और कर्पूरी आरती की छवि। आरती करते बटुकगण, चंवर डुलाती कन्याएं और भजन गाते भक्तों का भाव मन तृप्ति कर रहा था। गंगास्तुति के बीच दीपदान की होड़ रही। शंखनाद के साथ मां गंगा का पूजन-अनुष्ठान और दुग्धाभिषेक किया गया।

Buy Now on CodeCanyon