Surprise Me!

भागलपुर के रानी दियारा में नौका दौड़ (ड्रैगन बोट) प्रतियोगिता, देखिए कौन जीता

2018-02-16 33 Dailymotion

भागलपुर में कहलगांव स्थित रानी दियारा में आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता (ड्रैगन बोट) में रिमझिम की टीम चैम्पियन रही, जबकि बालक वर्ग में निरंजन मंडल विजेता रहे। प्रतियोगिता 1000 मीटर की दूरी में नदी की धारा के विपरीत आयोजित की गई। उधर, पुरुषों के 5000 मीटर की दूरी के लिये आयोजित परंपरागत नौका दौड़ (बैचार) में बरोहिया के गेनन्दर मंडल की टीम प्रथम स्थान पर रही। <br />कार्यक्रम का शुभारंभ कहलगांव एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा ने फीता काटकर किया, जबकि हरी झंडी दिखाकर पीरपैंती के पूर्व विधायक अम्बिका प्रसाद ने दौड़ की शुरुआत की।

Buy Now on CodeCanyon