सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी इन दिनों एक किताब लिख रहे हैं, जो गांवों के भविष्य पर केंद्रित है। देहरादून के बीएफआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में रंगरेजा के उद्घाटन मौके पर पहुंचे वरुण गांधी ने यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि आम लोगों को ऐसा माहौल बनाना है कि अगला चुनाव वह पंचायत को हो या प्रधानमंत्री का, पहले खुली बहस हो। चुनाव में खड़े एक-एक व्यक्ति का विजन आम आदमी के बीच में रखा जाए और फिर चुनाव हों। <br />http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-varun-gandhi-said-open-debate-between-candidates-before-election-1499272.html