Surprise Me!

mobile theft beaten in bihar

2018-02-16 24 Dailymotion

तिलकामांझी नवाब बाग कॉलोनी स्थित एक शौपिंग मॉल के सामने महिला डॉक्टर का मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक चोर की जमकर पिटाई की गई।<br />घटना 11.50 बजे की है जब महिला डॉक्टर आम ख़रीद आम दुकान पर ही अपना मोबाइल छोड़ कर जा रही थी। इसी बीच आम बेचने वाला युवक पास के ही दुकान में काम कर लोगों के साथ मिलकर मोबाइल को गायब कर दिया। पर महिला डॉक्टर ने चालाकी से काम लेते हुए मोबाइल ट्रैकर की मदद से मोबाइल का पता लगाया तो मोबाइल का मूवमेंट आसपास ही हो रहा था।

Buy Now on CodeCanyon