Surprise Me!

Family member doing yoga in Bareilly

2018-02-16 3 Dailymotion

हिन्दुस्तान के योग शिविरों में इस समय खूब भीड़ हो रही है। सुबह शाम लोग योग कर रहे हैं। सोमवार को बच्चों के लिए अग्रसेन पार्क में विशेष योग शिविर लगाया गया। इसमें योग गुरु मीना सोंधी ने बच्चों को योग कराया। तृतीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के चलते इस समय हर तरफ योग की ही धूम नजर आ रही है। शहर में स्टेडियम, रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, रेलवे स्टेडियम और गांधी गार्डन में विशेष आयोजन होने हैं। हिन्दुस्तान ने भी लोगों के लिए योग के माध्यम से निरोग रखने का अभियान चला रखा है। इस सिलसिले में कई जगह कैंप का आयोजन भी हो रहा है।

Buy Now on CodeCanyon