जाट आरक्षण की मांग को लेकर फिर आंदोलन भड़क गया है। गुरुवार को राजस्थान सीमा में डींग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वेंद्र सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ बहज-डींग रेल लाइन पर बैठ गए। इससे मथुरा, अलवर, जयपुर रेल मार्ग पर ट्रेन यातायात प्रभावित हो गया। रेलवे के आलाधिकारी विधायक और उनके समर्थकों को देर रात तक समझाने के प्रयास में जुटे हुए थे। <br />http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/agra/story-agitation-on-demand-to-jat-reservation-1151489.html<br />https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/