Surprise Me!

North East के राज्यों में उभर कर आएगी NDA _

2018-02-23 2 Dailymotion

नार्थ र्इस्ट के राज्यों में बड़ी तेजी से राजनीतिक समीकरण बदल रहा है। नागालैंड में सत्तारूढ़ नगालैंड पीपुल्स फ्रंट ने भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया है। भाजपा ने जब पूर्व मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के द्वारा गठित की गर्इ पार्टी एनडीपीपी से तालमेल कर लिया तो एनपीएफ ने भाजपा के साथ अपना पंद्रह साल पुराना नाता तोड़ दिया।<br /> <br />अब एनपीएफ ने मणिपुर में भी भाजपा से तालमेल खत्म करने का फैसला किया है। बता दें कि मणिपुर में भाजपा की सरकार है, जहां उसे एनपीएफ और एनपीपी के चार-चार विधायकों का समर्थन है। एनपीएफ के चार विधायकों के सरकार से अलग होने से तत्काल सरकार पर असर नहीं होगा, लेकिन अगले कुछ दिनों में हालात बदल सकते हैं।<br /><br />गौरतलब है कि नागालैंड और मेघालय चुनाव हो रहे हैं। दोनों राज्यों में एक साथ 27 फरवरी को मतदान होने है। इस विधानसभा चुनाव में अगर नागालैंड में एनपीएफ फिर से जीत जाती है तो नए समीकरण बनेंगे। एेसा भी माना जा रहा है कि कांग्रेस ने एनपीएफ की मदद करने के लिए ही कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है।<br /><br />कांग्रेस ने राज्य की 60 में से सिर्फ 23 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे, जिनमें से बाद में पांच का नाम वापस हो गया । ताे अब कांग्रेस सिर्फ 18 सीटों पर लड़ रही है। साथ ही कांग्रेस ने ये भी कहा है कि चुनाव के बाद जरूरत पड़ी तो वह एनपीएफ का साथ देगी। पंद्रह साल तक भाजपा के साथ रही एनपीएफ अगर कांग्रेस के साथ आती है तो इसका बड़ा असर होगा।<br /><br />तो वहीं दूसरे यह कहा जा रहा है कि मेघालय में कांग्रेस और एनपीपी का मुकाबला है। चुनाव के बाद दोनों पार्टियां जरूरत के हिसाब से समझौता कर सकती हैं। अगर मेघालय में कांग्रेस का दांव चल गया तो वह मणिपुर का समीकरण भी प्रभावित कर सकती है। इस बार सबकी नजरें नगालैंड और मेघालय के चुनाव नतीजों पर है जो तीन मार्च को आने वाले है। त्रिपुरा में भी माकपा काे कड़ी टक्कर देने के लिए भाजपा ने आर्इपीएफटी से गठजोड़ किया था अगर इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा का अच्छा प्रदर्शन रहा तो उसकी स्थिति पूरे पूर्वोत्तर में मजबूत होगी।<br /><br /><br />Share, Like, Subscribe!!!<br />Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9<br />Twitter: https://twitter.com/dailynews360<br />Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360<br />Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360<br />Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360<br />Website: http://www.dailynews360.com<br /><br />About : Daily News is a YouTube Channel, where you will find Latest News, Breaking News, North East News and Tours and Travel videos in Hindi, here New Video is Posted Everyday :)

Buy Now on CodeCanyon