Surprise Me!

बच्चे पैदा करने को लेकर भाजपा विधायक ने मंच से दिया डर्टी बयान

2018-02-23 2 Dailymotion

bjp leader gives dirty statement in muzaffarnagar <br /> <br />मुजफ्फरनगर। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर शिव चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी भी पहुंचे। बीजेपी विधायक ने बच्चे पैदा करने को लेकर एक बार फिर मंच से डर्टी बयान दिया है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के एक स्लोगन 'हम दो हमारे दो' पर मच से बोलते हुए बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि "हम दो हमारे दो" हमने तो मान लिया, लेकिन हमारे बहुत से तो एक पर ही अटक गए। कहा कि हम दो हमारे एक, हम दो हमारे 18, हम पांच हमारे पच्चीस। कहा कि नियम कानून सभी के लिए होना चाहिए तो जब तक नियम कानून नहीं बनते तब तक हिंदू भाइयों तुम्हें छूट है। <br /> <br />

Buy Now on CodeCanyon