Child obscene video selling on whatsapp group by a youth of Kannauj <br /> <br />कन्नौज। सीबीआई ने कन्नौज में एक बड़ी कार्रवाई कर सोशल मीडिया पर चाइल्ड पॉर्न ग्रुप संचालन का भंडाफोड़ किया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरदेव गंज निवासी कुनाल वर्मा को दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ घर पर छापा मारकर गिरफ्तार किया। कई घंटों तक गुपचुप तरीके से मामला पुलिस और सीबीआई के बीच चलता रहा। पकड़े गये युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए कोतवाली से बाहर निकाला गया। इस युवक पर चाइल्ड पॉर्न ग्रुप के माध्यम से युवाओं व किशोरों को चंगुल में फंसाने को लेकर सोशल साइट्स पर बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने का आरोप है। <br /> <br />सीबीआई कोर्ट में होगी पेशी <br />सीबीआइ टीम के प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर टीम समेत सदर कोतवाली पहुंचे। यहां से पुलिस लेकर शहर के मोहल्ला हरदेवगंज पहुंचे। टीम ने यहां निखिल वर्मा उर्फ़ कुनाल को उसके घर से पकड़ लिया। उससे चाइल्ड पॉर्न ग्रुप के माध्यम से सोशल साइट्स पर युवाओं व किशोरों को चंगुल में फंसाने को लेकर कड़ी पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए लेकर पहुंची है। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एके सिंह ने बताया कि आरोपी को दिल्ली सीबीआई कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जायेगा। इसके साथ उसके गैंग में शामिल सभी 129 सदस्यों का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।