Surprise Me!

पोस्ट ऑफिस ने बाबू ने परिवार के नाम पर चेक काटकर किया 89 लाख का गबन

2018-02-23 27 Dailymotion

bareilly Post office clerk did scam of 8.9 million through fake checks <br /> बरेली के हेड पोस्ट ऑफिस में फर्जी तरीके से लाखों का गबन करने का मामला सामने आया है। बरेली स्थित मुख्य डाकघर में कार्यरत उप पोस्ट मास्टर पर अपने परिजनों के नाम चेक काट कर लाखों का गबन करने का आरोप है। प्राथमिक जांच के बाद विभाग ने आरोपी उप पोस्ट मास्टर को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही शहर कोतवाली में गबन की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। जिले के सभी बैंकों को इससे संबंधित अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे का कार्रवाई में जुट गई है। <br />

Buy Now on CodeCanyon