SIM makers launched its latest ChatSim 2 SIM card in Milan on Thursday. Tell you that users will be able to use the internet without any limitation, roaming charges and Wi-Fi connectivity. Geo is getting tough competition from this SIM. In India, the pride of this SIM has not been fixed yet. <br /> <br />सिम बनाने वाली कंपनी चैटसिम ने गुरुवार को मिलान में अपना लेटेस्ट चैटसिम 2 सिमकार्ड लॉन्च किया। आपको बता दे कि यूजर्स बिना किसी लिमिट, रोमिंग चार्ज और वाई-फाई कनेक्टिविटी के इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे । इस सिम से जियो को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। भारत में अभी इस सिम का प्राइड तय नहीं हो सका है।