Women in Saharanpur forcibly offer their urine to a man <br /> <br />सहारनपुर में एक युवक को कुछ महिलाओं द्वारा जबरन यूरिन पिलाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिलाओं द्वारा जबरदस्ती यूरिन पिला देने के बाद युवक को इतनी आत्मग्लानी हुई कि उसने अपनी जिंदगी को ही अलविदा करने का फैसला कर लिया और जहर खा लिया। इस वक्त युवक जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। हैरत की बात यह है कि इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद पुलिस को इस मामले की भनक तक नहीं लग सकी है। यह मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र के राकेश टाकीज इंद्रा कालोनी का है। पूरे घटनाक्रम पर प्रकाश डालें तो पता चलता है कि पिछले दिनों संपन्न हुए नगर निगम के चुनाव में इंद्रा कालोनी राकेश टाकीज निवासी 35 वर्षीय सूरज और अशोक पार्षद का चुनाव लडे़ थे, लेकिन दोनों ही यह चुनाव हार गए थे और तीसरा व्यक्ति चुनाव में बाजी मार गया था। बताया जाता है कि तभी से सूरज और अशोक में रंजिश चली आ रही है। <br />