Two tourists caught by police flying drone over TajMahal <br /> <br />आगरा। ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लगा रहे दो पर्यटकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों पर्यटक ताजमहल के साउथ गेट पर राज होटल की छत से ड्रोन उड़ा रहे थे। पर्यटन पुलिस ने होटल के मैनेजर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ताज सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने सुबह ताजमहल के पास ड्रोन उड़ता हुआ देखा था। <br /> <br />सुरक्षा में सेंध पर पुलिस और सीआईएसएफ के होश उड़ गए और ड्रोन उड़ाने वालो को ढूंढा जाने लगा। जानकारी पर कुत्ता पार्क पर तैनात पुलिसकर्मियों ने साउथ गेट स्थित होटल राज से उड़ रहे ड्रोन को कब्जे में लिया। पुलिस ने 2 पर्यटकों के साथ में होटल मैनेजर को भी पकड़ा है। तीनो से पुलिस पूछताछ कर रही है।