A train derailed from a young man in Bareilly <br /> <br />बरेली। जाको राखे साईंया मार सके न कोय, एक बार फिर ये कहावत सही साबित हुई है। बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक युवक के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई, लेकिन युवक को खरोंच तक नहीं आई। ट्रेन जाने के बाद युवक खड़ा हुआ दूसरे प्लेट फार्म पर चला गया। वहां खड़े हुए लोग इस हादसे को देखकर हैरान थे। बता दें कि स्टेशन पर खड़े किसी युवक ने इस पूरे वाकय का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। <br />