Surprise Me!

मीरजापुर : खत्री महिला मंडल ने होली मिलन एवं बसन्तोत्सव रंग गुलाल के साथ मनाया

2018-03-09 11 Dailymotion

मीरजापुर : नगर में खत्री महिला मंडल में होली मिलन एवं बसंतोत्सव रंग गुलाल एवं फूलों के साथ मनाया गया। गीत संगीत एवं चुटकुलों की धूम मची। ठंडई एवं चाट तथा इडली सांभर एवं रसगुल्ला आदि का आनन्द लिया गया। कार्यक्रम में मीरा मेहरोत्रा एवं शिखा खत्री ने 'जहाँ मैं जाती हूँ वही चले आते हो...' गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही सभी सदस्यों को टाइटिल दिए जाने के आलावा म्यूजिकल गेम भी खेला गया। इस अवसर पर निधि, सुमन, प्रीती, उर्मिला, मीरा, रेनू खत्री, टीना, रेखा, नीलम, मीनाक्षी, शिखा, रचना, उषा मैनी, आशा, करुणा, बबिता, संध्या, बीना, उषा मैनी, ममता एवं कंचन सहित संस्था की सभी सदस्याएं मौजूद रही।

Buy Now on CodeCanyon