Surprise Me!

मोदी के मिशन से मेरठ के छात्र ने ली प्रेरणा, पेशाब से बना दी बिजली

2018-03-09 1 Dailymotion

Meerut student makes electricity from urine <br /> <br />मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में इंटरपास एक छात्र रौदास ने मोदी के मन की बात को दिल में उतारा और पेशाब से बिजली बनाने का फार्मूला तैयार कर दिया है। रौदास का प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन में अपनी भागीदारी के साथ देश को प्रदूषणमुक्त और कम लागत की बिजली से रोशन करेगा। छोटे-छोटे प्लास्टिक के ग्लास और उससे निकलने वाले तारों के जंजाल की यह तस्वीर किसी लेबोरेटरी की याद दिलाती है। लेकिन ये कोई हाईप्रोफाइल लैब नहीं, बल्कि मेरठ के रौदास का शहर से दूर बना आशियाना है। रौदास ने इसी आशियाने में ऐसा उजाला किया कि देश को फोकट में रोशन करने का फार्मूला ईजाद कर डाला। <br />

Buy Now on CodeCanyon