Surprise Me!

चोरी करते हुए बच्चे सीसीटीवी में हुए कैद, देखिए कैसे हजारों रुपए किए साफ

2018-03-10 6 Dailymotion

Theft by minor boys in Mathura caught on CCTV <br /> <br />मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार को मेहंदीपुर निवासी किसान राजेन्द्र सुरीर कस्बे में रामगोपाल अग्रवाल की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर अपना हिसाब करने आये थे। उसी दौरान दो बच्चा चोर भी दुकान में आ गए और राजेंद्र के कुर्ता की जेब में रखे पचास हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। जेब से रुपये चुराने की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी जिसमें 2 बच्चे जिनकी उम्र करीब 10 से 12 साल सीसीटीवी विजुअल में नजर आ रहे हैं, वो दुकान में आते है और मौके की तलाश में लग जाते हैं। इसी दौरान एक बच्चा अपने दूसरे साथी को एक बोरी देकर दुकान से बाहर चला जाता है। <br />

Buy Now on CodeCanyon