School children cleaning with broom in school in Uttar Pradesh <br /> <br />कन्नौज। यह तस्वीरें हैं यूपी के कन्नौज की जहां मास्टर खुद बच्चों से झाड़ू लगवाकर पूरा स्कूल साफ करवा रहा है। स्कूल के अलग-अलग कमरे की सफाई के लिए अलग-अलग बच्चे हैं जो किताबों की जगह हाथ में झाड़ू लेकर स्कूल की सफाई करते हैं। जब मास्टर की कैमरे पर नजर पड़ी तो वह सहमे हुए दिखे। <br /> <br />दूसरी तस्वीर भी हम आपको दिखा रहे हैं जिसमें बच्चे स्कूल में लगे हैण्डपम्प से पानी भर रहे हैं। यह भी स्कूल के मास्टरों की लापरवाही है लेकिन बीएसए इस सवाल पर खुद कह रहे हैं कि पीने के लिए तो पानी बच्चे भरेंगे ही लेकिन क्या बच्चों से पानी भरवाने के लिए ही स्कूल भेजा जाता है? बीएसए ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। <br />