Beating between councilors in Meerut municipal meeting <br /> <br />मेरठ। नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ है। इस दौरान भाजपा और <br />बसपा पार्षदों में जमकर धक्का-मुक्की हुई और फिर एक-दूसरे से मारपीट पर <br />उतर आए। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के पुनरीक्षित बजट को पास करने <br />के लिए मंगलवार को महापौर ने पार्षदों की बैठक बुलाई थी। नगर निगम में <br />हंगामा अब कोई नयी बात नही रह गयी है। जनता के बीच में वादा करके आए <br />पार्षद शायद अपना प्रण भूल जाते है और नगर निगम की हर मीटिंग में हंगामा <br />करते हुए नजर आते है। जनता के लिए विकास के मुद्दे को पीछे धकेलते हुए <br />पार्षद गण छोटी छोटी बातों पर मीटिंग को बर्बाद कर देते है। बता दें कि <br />मंगलवार को मेरठ नगर निगम की बैठक शुरू होने से पहले ही सदन में हंगामा हो गया। <br />