Surprise Me!

पापा ने रोक दी पढ़ाई तो पुलिस से शिकायत करने थाने पहुंची बच्ची, देखिए वीडियो

2018-03-13 483 Dailymotion

A daughter went to police station when father stopped her to study in Mathura <br /> <br /> <br />मथुरा। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ इस नारे को लेकर मोदी सरकार बेटियों को पढ़ाने के लिए मुहिम चला रही है। इस मुहिम में सामजिक संस्था भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं लेकिन इस नारे के मायने उस समय बेगाने लगते हैं जब बेटियों को पढ़ने से उसके अपने परिजन ही रोकें। मामला मथुरा का है जहां मासूम बेटी तमन्ना अपनी मां को लेकर पुलिस के पास पहुंची और शिकायत की कि उसका पिता ही उसे पढ़ने से रोक रहा है। <br /> <br />एसपी सिटी श्रवण कुमार सिंह ने तमन्ना की गुहार सुनने के बाद इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाने का भरोसा दिया और पिता से बच्चों के बैग दिलवाकर पेपर में बैठने के लिए संबंधित थाना पुलिस को आदेश दिए।

Buy Now on CodeCanyon