In the Meerut assembly, celebrate the victory of the SP <br /> <br />मेरठ। फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव में सपा की जीत के बाद जश्न मना रहे सपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात घूसें चले। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सपा के मेरठ स्थित पार्टी कार्यालय का है जहां आज सपा की जीत पर चल रहे जश्न में सपाई आपस में ही भिड़ गए। कार्यकर्ताओं में जमकर लात-घूंसें भी चले। बता जा रहा है कि फोटो खिंचवाने की होड़ में कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई है। <br />