Surprise Me!

india news Exclusive: हसीन जहां पर बड़ा खुलासा, हसीन का प्रापर्टी और पैसे को लेकर लालच

2018-03-17 0 Dailymotion

जब से ये विवाद सामने आया है तभी से शमी इस बात को कह रहे थे कि इस विवाद के पीछे हसीन का प्रापर्टी और पैसे को लेकर लालच है । और शमी की कही बात अब सबूतो के साथ धीरे-धीरे सच साबित हो रही है । आज हम आपको शमी के बैंक अकाउंट का वो स्टेटमेंट दिखाएंगे । साथ ही प्रापर्टी के वो कागजात भी दिखाएंगे जो शमी में हसीन के लिए खरीदी ।प्रापर्टी के कागजात आपने देखे । अब हम आपको हसीन के उन इल्जामों का सच भी दिखाते है. जिसमें वो हसीन ने आरोप लगाया था कि शमी ने उन्हे पैसे पैसे के लिए मोहताज कर दिया । जबकि सच ये है कि शमी ने अपनी मेहनत की कमाई का बड़ा हिस्सा हसीन जहां को दिया लेकिन शमी का आरोप है कि हसीन का लालच वक्त के साथ बढता ही चला गया

Buy Now on CodeCanyon