Students wrote shayari and prayers in copies of UP Board Exam <br /> <br /> <br />आगरा। आगरा भारत के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड यूपी बोर्ड की परीक्षा में हुई जबर्दस्त सख्ती का असर अब कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान नजर आ रहा है। कॉपियों में नोट निकलने के साथ साथ शिक्षकों को अजब-गजब बातें भी लिखी हुई मिल रही हैं। प्रार्थना, शायरी, कविता के साथ रुपये भी कापियों से निकल रहे हैं। कहीं ख्वाजा का सहारा है तो कहीं विज्ञान चालीसा लिखी। हलांकि शिक्षकों का कहना है कि इससे उन्हें कोई फर्क नही पड़ता है पर फिर भी मूल्यांकन कक्ष के गंभीर माहौल में मस्ती का तड़का जरूर लग जाता है। <br /> <br />शिक्षकों ने बताया कि अलग-अलग विषयों की कापियों में अलग-अलग कविताएं, शायरियां और मार्मिक प्रार्थनाएं लिखी हुई मिल रही हैं। कुछ जगह नोट भी नत्थी मिले हैं। विज्ञान की कॉपी में विज्ञान चालीसा और हिंदी की कविताएं तो हिंदी की कॉपी में ख्वाजा तेरा सहारा और प्रार्थनाएं लिखी हुई मिल रही हैं।