Mukesh Ambani's son, Akash Ambani and Shloka Mehta are relationships finally got stamped. Akash Ambani and Shloka Mehta's Pre-Engagement Ceremony were held in Goa. During this, the entire Ambani family was seen together. Both of them got pre-wading photoshoot in Goa. Meanwhile, Akash Ambani also propose to Shloka. During this time he also wore shloka diamond ring. <br /> <br />मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के रिश्ते पर आखिरकार मुहर लग गई । आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-इंगेजमेंट सेरेमनी गोवा में हुई। इस दौरान पूरा अंबानी परिवार एक साथ नजर आया । दोनों ने गोवा में प्री वैडिंग फोटोशूट करवाया. इस दौरान आकाश अंबानी ने श्लोका को प्रपोज भी किया. इस दौरान उन्होंने श्लोका को हीरे की अंगूठी भी पहनाई.