Mukesh Ambani was seen in Goa along with his entire family. Where everyone in the pre-engagement shoot of Akash and Shloka joined. It is being told that the engagement of both of them can happen in June. After the Pre-Engagement Ceremonies of Akash Ambani and Shloka in Goa, the entire Ambani family was seen in the SiddhiVinayak temple in Mumbai. <br /> <br />मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ गोवा में नजर आए । जहां आकाश और श्लोका के प्री-इंगेजमेंट शूट में सभी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि दोनों की सगाई जून में हो सकती है। गोवा में आकाश अंबानी और श्लोका के प्री- इंगेजमेंट सेरेमनी के बाद पूरा अंबानी परिवार मुंबई में सिद्धि विनायक मंदिर में नजर आया।