A police officer in Bareilly demanded wife of homegurad <br /> <br />बरेली। पुलिस की एक बार फिर वर्दी दागदार हुई है। दरसल इस बार ट्रैफिक पुलिस के दरोगा पर होमगार्ड की पत्नी ने मनचाही ड्यूटी देने के नाम पर एक रात रंगीन करने की पेशकश का आरोप लगाया है। विभाग में इस खबर से हड़कंप मचा हुआ है वहीं एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। <br /> <br />एसपी ट्रैफिक कमलेश बहादुर ने बताया कि महिला के आरोप की जांच शुरू हो गई है। साथ गी होमगार्ड पर कोतवाली थाना क्षेत्र में सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। शाहने आलम को ट्रैफिक कार्यालय से हटा दिया गया है। एसपी ट्रैफिक कमलेश बहादुर ने बताया कि घटना के दिन होमगार्ड दिनेश ने शराब पी रखी थी। उसका मेडिकल कराने की कोशिश की तो वह मौके से भाग गया। फिलहाल इस घटना से पुलिस की छवि दागदार हुई है। <br />