Surprise Me!

मिर्जापुर: पंपसेट में माचिस लगाने पर पानी में जल रही है आग

2018-03-27 586 Dailymotion

Fire caught in water in pumpset in Mirzapur <br /> <br />मिर्जापुर। फिल्मों में डॉयलाग सुना होगा कि पानी में भी आग लगा दूंगा पर कभी पानी में आग लगते देखा है! नहीं देखा है तो हम आपको दिखाते है कि कहां पर पानी में आग लगी है। यूपी के मिर्जापुर जिले के चुनार तहसील अंतर्गत करकचहा गांव में सिंचाई के लिए लगे सबमर्सिबल में माचिस लगाने पर पानी के साथ आग जल रही है। पानी में आग को देखकर सभी दंग है। खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। पानी में आग को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। <br /> <br />विंध्यावासिनी नवरात्र में सबमर्सिबल के पास दीपक जलाया तो आग लग गई। तब उन्हें पता चला कि पानी में आग लग रही है। गीला बोरा रखकर आग बुझाई गई थी। विंध्यवासिनी ने बताया कि वह भयवश मशीन चालू कर रहे थे। मंगलवार को ग्रामीणों के सामने सबमर्सिबल चालू करके माचिस लगाया तो आग जलने लगी जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

Buy Now on CodeCanyon