विवादों में उलझे रिश्तों में बीस दिन बाद शमी की जिंदगी में जैसे बहार लौट आई। बेटी को अपने करीब पाकर शमी की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। शमी को देखकर लगा जैसे वो आयरा पर सारी खुशियां लुटा देना चाहते थे। बडी ही भावुक करने वाली तस्वीर सामने आई. कैसे कब कहां. इसकी पूरी कहानी हम आपको आज की स्पेशल रिपोर्ट में दिखाएंगे लेकिन पहले वो खास तस्वीरे जो ये सवाल खडा कर रही है कि क्या विवादों का रिश्ता फिर हसीन होगा।
