Surprise Me!

चैकिंग के लिए रोका तो नशे में धुत छात्र ने पुलिसवाले को रौंदा

2018-03-28 246 Dailymotion

college student rammed his car into traffic policemen at Kakinada city <br /> <br />आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में रविवार को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को चेकिंग करना भारी पड़ गया। दरअसल काकीनाडा में ट्रैफिक पुलिसवाले हर रविवार को गाड़ियों की तलाशी लेते थे। जो लोग नियम तोड़ते मिलते उन पर पुलिस फाइन वसूलती थी। रविवार को भी ट्रैफिक पुलिसवाले गाड़ियों की चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्होंने एक कार को रोका। लेकिन शराब के नशे में धुत युवक ने कार लेकर भागने की कोशिश करने लगा।

Buy Now on CodeCanyon