class 11th student allegedly committed suicide by jumping in front of a train in etawah <br /> <br />उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के थाना फ्रेंड्स कालोनी के अंतर्गत कक्षा 11 में पढ़ने वाले 17 वर्षीय छात्र सागर यादव पुत्र पंकज यादव ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र इटावा के ज्ञान स्थली स्कूल में 11वीं का छात्र था। परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले लड़के ने अपनी मां को बताया था टीचर बार-बार कोचिंग में आकर पढ़ने के लिये टार्चर कर रहे हैं। छात्र ने अपनी मां को बताया था कि टीचर कह रहे हैं कि अगर हमारे पास कोचिंग नहीं पढ़ने आओगे तो हम फेल कर देंगे।