man opens fake branch of Karnataka Bank in Ballia, arrested <br /> <br />आज कल देश मे बैंकों को लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। कही कोई बैंको के पैसे लेकर विदेश भाग रहा हैं तो कही बैंकों के घोटाले की खबर आ रही है। लेकिन इस बार यूपी के बलिया जिले से एक अनोखा मामला सामने आया जिसमें पूरा का पूरा बैंक ही फर्जी निकला है। ये बैंक कर्नाटका बैंक के नाम पर चलाया जा रहा था। बलिया पुलिस ने इस मामले में बैंक में छापेमारी कर बैंक के ब्रांच मैनेजर, 3 महिला कर्मचारी, समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल कर रही है। <br />
