muzaffarnagar 3 days old bride torched very brutly <br /> <br />सरकार व समाज द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर लाख कोशिशों बावजूद महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जनपद मुजफ्फरनगर में सामने आया है जहां महल 3 दिन पहले की विवाहिता के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। दुल्हन को गंभीर हालत में रजवाहे में फेंक दिया। ससुराल वालों ने दहेज में कार की मांग की थी। साथ ही में शादी में 3500 लोगों का खाना भी कम पड़ जाने के कारण उसका अंजाम इस नवविवाहिता को भुगतना पड़ा। <br />