Surprise Me!

ऑफिस में घुसकर महिला ने इस आदमी के जड़ दिए थप्पड़, मुंह पर थूका

2018-03-30 57 Dailymotion

kanpur wife beaten her husband and spit on his face <br /> <br />बर्रा थाना क्षेत्र स्थित विश्व बैंक केस्को सब स्टेशन में राजेश सिंह क्लर्क के पद पर तैनात हैं। राजेश सिंह ने 18 साल पहले मोनिका सिंह से लव मैरिज की थी। राजेश सिंह के दो बच्चे हैं रिया और समीर दोनों ही बच्चे मोनिका के साथ रहते हैं। गुरुवार को मोनिका अपने भाई रजनीश व पिता उमेश के साथ केस्को सब स्टेशन पहुंची और ऑफिस में घुसते ही राजेश सिंह के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। ऑफिस में मेज व फाइल समेत पूरा सामान फेक दिया। हंगामा देख केस्को के सभी कर्मचारी इकठ्ठा हो गए और मोनिका को समझाने लगे, लेकिन मोनिका इतनी ही देर में राजेश के गाल में थप्पड़ जड़ दिया और मुंह में थूक दिया। <br />

Buy Now on CodeCanyon