Lalu Yadav is admitted to Delhi's AIIMS hospital. Modi's minister Upendra Kushwah to meet Lalu yadav at AIIMs Delhi. this meeting seem to be poltical aspects. On whom Kushwaha gave a clean sweep and stopped. Please tell that Upendra Kushwaha is the President of the National Lok Samata Party and is an associate of the NDA. <br /> <br />लालू यादव दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है । जहां उनसे मुलाकात करने के लिए मोदी के मंत्री उपेंद्र कुशवाह पहुंचे । उपेंद्र की लालू से मुलाकात को राजीनितक तौर पर जोड़कर देखा जाने लगा। जिस पर कुशवाहा ने विराम लगाते हुए सफाई दे दी । बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टीके अध्यक्ष हैं और एनडीए के सहयोगी हैं।