agra mumbai businessman died during enjoying <br /> <br />उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बेहद अविश्वसनीय नजारा देखने को मिला। जान की कीमत कितनी मामूली है ये आपको इस वीडियो को देखकर पता चल जाएगा। आगरा में ट्रेवेल एग्जीक्यूटिव मीट के एक कार्यक्रम में एक व्यापारी की उस वक्त मौत हो गई जब वह नाचते गाते मंच की और जाने लगे। ये व्यापारी ट्रेवेल एजेंसी की ओर से गोल्ड अवार्ड के लिए चुने गए थे। नाचते-गाते पहुंचे इस व्यापारी की मंच पर पहुंचने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में जाया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। <br />