Surprise Me!

यूपी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगेगी; CBSE और ICSE बोर्ड के स्कूलों पर लागू होंगे नियम

2018-04-04 31 Dailymotion

इंडिया न्यूज़ की मुहिम का बड़ा असर. यूपी में स्कूलों की मनमानी पर लगी लगाम. इंडिया न्यूज़ ने उठाई थी अभिभावकों की आवाज. उत्तर प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमाने तरीके से बढ़ने वाली फीस पर योगी सरकार ने लगाम लगा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में स्ववित्तपोषित स्वत्रंत विद्यालय विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी गई. इसमें फीस बढ़ाने का जो फॉर्मूला तय किया गया है, उससे अधिकतम पांच से सात फीसदी फीसदी ही बढ़ सकेगी. इस अध्यादेश को इसी सत्र से लागू कर दिया जाएगा. इसके लागू होने के बाद अभिभावकों को राहत मिलेगी. चूंकि वर्तमान में विधानसभा सत्र नहीं चल रहा है लिहाजा राज्य सरकार इस पर अध्यादेश लाएगी. इसे राज्यपाल से मंजूर कराने के बाद अगले हफ्ते तक लागू किया जा सकेगा. ये विधेयक 20 हजार रुपये से ज्यादा सालाना फीस लेने वाले स्कूलों पर लागू होगा. फीस लागू करने का आधार वर्ष 2015-16 माना जाएगा.

Buy Now on CodeCanyon