Tri cycle to handicapped husband after news published in Mathura <br /> <br />मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिव्यांग पति का सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पीठ पर पत्नी द्वारा ले जाने की खबर दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग नींद से जागा। खबर दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दिव्यांग पति बदन सिंह और उसकी पत्नी विमला को एम्बुलेंस भेज घर से सीएमओ ऑफिस बुलाया और उसे ट्राय साइकिल दी। <br /> <br />मथुरा सीएमओ ऑफिस पर अपने पति को पीठ पर लेकर आने की खबर वनइंडिया द्वारा प्रमुखता से और सबसे पहले दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग नींद से जागा । खबर दिखाए जाने के बाद जिला अधिकारी के आदेश पर सीएमओ एस के त्यागी ने विमला और उसके दिव्यांग पति बदन सिंह को घर से एम्बुलेंस भेज कर सीएमओ ऑफ़स बुलाया और उसे ट्राय साइकिल दी।