सलमान खान की जमानत पर सुनवाई जारी है. जज रवींद्र जोशी दोनों पक्षों की दलील सुन रहे हैं. माना जा रहा है कि लंच के बाद फैसला आ सकता है. सरकारी वकील ने सलमान की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि सलमान के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं वहीं सलमान के वकील ने जमानत की मांग की. सलमान के वकील ने कहा कि सलमान हमेशा जमानत पर रहे हैं. केस डायरी भी कोर्ट पहुंच चुकी है.
