Doctors on strike after Radiologist slapped by BJP leader <br />हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डा. इंद्र सिंह के साथ बुधवार की शाम हुई मारपीट की घटना को लेकर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने आंदोलन का एलान कर दिया है। संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को जिले भर के सीएचसी व पीएचसी में हड़ताल शुरू कराकर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया और कहा कि दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार एफआइआर दर्ज कर आरोपी भाजपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य की गिरफ्तारी और कार्रवाई न हुई तो 10 अप्रैल को सभी चिकित्सक सामूहिक इस्तीफा देंगे और प्रदेशव्यापी हड़ताल होगी। हड़ताल के दौरान चिकित्सक आकस्मिक सेवा और पोस्टमॉर्टम छोड़कर कोई काम नहीं करेंगे। <br />