Six years old boys life in danger after sodomised in Hardoi <br /> <br />हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मचा है। घटनाक्रम इस प्रकार है कि 6 वर्षीय बालक खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहल रहा था। इसी बीच मोहल्ले का ही आशीष अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर आया और बालक को उठाकर ले गया और एक सुनसान स्थान पर ले जॉकर उसने बालक के साथ कुकर्म किया। <br /> <br />बालक को रक्तरंजित और बेहोशी की हालत में घर के बाहर फेंक कर भाग निकले। बच्चे को जब होश आया तो उसकी चीख सुनकर लोग आए तो खून से लथपथ बच्चे को देख लोग सहम गए। बच्चे ने परिजनों को अपने साथ हुई हैवानियत की कहानी बताई तो लोग आक्रोशित हो गए। <br /> <br />मामले की जानकारी पर लोगों ने थाने में हंगामा किया जिसके बाद सीओ समेत दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है। बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।