Rape victim's father died due ot damage of intestine <br /> <br />उन्नाव। उन्नाव रेप केस में पीड़िता के पिता की मौत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी चौधरी का कहना है कि जब रोगी को लाया गया था तो उनकी आंत डैमेज थी और उसमें इंफेक्शन हो गया था जिस वजह से पहले उनको शॉक लगा और बाद में मौत हो गई। <br /> <br />एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के पिता की मौत की वजह शॉक और सेप्टीसीमिया को बताया है। पीड़िता के पिता के आंत का इंफेक्शन खून तक पहुंच गया। खून के जरिए यह इंफेक्शन पूरे शरीर में फैल जाता है जिसे सेप्टीसीमिया कहते हैं और इससे कई अंगों को नुकसान पहुंचता है। कई मामलों में यह जानलेवा होता है