Surprise Me!

लखनऊ: अवैध रूप से चार्ज किए जा रहे ई रिक्शों में लगी भीषण आग, जलकर खाक

2018-04-12 2 Dailymotion

Fire in E rickshaw in Lucknow <br /> <br />लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के थाना सआदतगंज के अम्बरगंज चौकी के अंतर्गत वज़ीरबाग चरही के पास खड़े 19 ई रिक्शों में चार्जिंग के दौरान हुए शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग और सभी रिक्शे जलकर खाक हो गए। <br /> <br /> <br />आपको बताते चलें कि पुराने लखनऊ में जहां ई रिक्शों की भरमार है। वहीं इन रिक्शों को रात में खड़ा करना और चार्जिंग करना भी टेढ़ी खीर है। इसी का फायदा उठाते हुए कई लोग अपनी खाली पड़ी जगहों में ई रिक्शा खड़े करने और चार्जिंग करने के हर रोज सौ से डेढ़ सौ रुपया लेते हैं। अवैध तरीके से बिजली विभाग को चूना लगाते हुए बिजली से ई रिक्शा बैटरी को धड़ल्ले से चार्ज किया जा रहा है। इस वजह से शार्ट शर्किट के चलत आग लगी।

Buy Now on CodeCanyon