Policewomen manhandle a woman as she was trying to meet CM Yogi Adityanath to lodge a complaint <br /> <br />उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों उन्नाव स्थित बांगरमऊ के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़े बलात्कार के मामले में फजीहत झेलने वाली राज्य की भाजपा सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए एक बार फिर पार्टी का ही एक विधायक दिक्कत का सबब बन सकता है। दरअसल, शुक्रवार को राज्य के जालौन में सीएम योगी एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उनसे मिलने एक महिला पहुंची। हालांकि महिला को सीएम से मिलने नहीं दिया गया। <br />