Surprise Me!

स्मृति ईरानी ने राहुल के कैंडल मार्च पर अमेठी में किया जुबानी हमला

2018-04-14 177 Dailymotion

Smriti Irani criticized Rahul Gandhi in Amethi <br /> <br />अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कैंडल मार्च पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। मुंशीगंज में मीडिया से मुख़ातिब होते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी में जितने पुलिस स्टेशन हैं वहां महिलाओं के लिये हेल्प केयर नहीं बना है। <br /> <br />एसपी-डीएम ने मेरे निवेदन को स्वीकारा <br />अमेठी के मुंशीगंज तिराहे से रायपुर फुलवारी तक जाने वाली 'सबका साथ सबका विकास' रैली को हरी झंडी दिखाई। फिर मीडिया से रुबरु होते हुए उन्होंने कहा कि प्रश्न ये उठता है कि सालों साल से अमेठी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का गढ़ रहा है। अगर यहां आजतक महिलाओं के लिये पुलिस स्टेशन में इस तरह की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई तो वो कौन लोग हैं जो देशभर में जाकर संविधान की चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा के ये लोग यहां संविधान के संरक्षण के लिये कार्य नहीं करते। उन्होंने कहा मैने एसपी-डीएम से चर्चा किया और उन्होंने मेरे निवेदन को स्वीकार किया है।

Buy Now on CodeCanyon